जनरल साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न
आज हम इस लेख में आपको General Science Model Paper (सभी एग्जाम के लिए उपयोगी साइंस के पेपर) आदि के बारे में जानकारी देंगे।
![]() |
General Science |
1. मैग्नेशियम फॉस्फेट का आणविक सूत्र होता है।
2. खमीर की प्रक्रिया में निम्न में से क्या बनता है।
3. किसी ठोस पदार्थ के सीधे वाष्प में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
4. आहार चक्र की शुरुवात किससे होती है ?
5. इनमें से कौन - सा उत्पादक है ?
6. कोशिका भित्ति किससे बनी होती है ?
7. उभयचर जन्तु किससे श्वसन लेते है ?
8. प्रोटीन में कितने एमिनो अम्ल पाये जाते है ?
9. सोनार में कौन सी तरंगें उपयोग की जाती है ?
10. बेलनाकार लैंस का इस्तेमाल निम्न में से किसके लिए किया जाता है ?
11. निम्न में से सदिश राशि है ?
12. बहते हुए पानी में ऊर्जा होती है ?
13. वायुमण्डल में ऑक्सीजन-----------------
14. बन्दूक से गोली चलाने वाले को पीछे की ओर धक्का लगना न्यूटन का नियम है ----------------
15. F = Ma में a = -----------------
16. चिमटा किस श्रेणी का उत्तोलक है ?
17. यदि गतिज ऊर्जा को 16 गुना कर दिया जाय तो वेग कितना होगा ?
18. g का मन कहाँ पर शून्य होता है ?
19. ध्वनि की चाल पर किसका प्रभाव नहीं पड़ता है ?
20. अशुद्धि मिलने पर बर्फ का गलनांक ---------------
21. आँख में कौन सा भाग दान दिया जाता है ?
22. दूर दृष्टि दोष में कौन सा लैंस प्रयोग होता है ?
23. ओम का नियम है ----------------
24. अमीटर से मापा जाता है ----------------
25. विधुत बैटरी की खोज ---------------
0 Comments