Header Ads

General Science Model Paper - सभी एग्जाम के लिए उपयोगी साइंस के पेपर

जनरल साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न 

आज हम इस लेख में आपको General Science Model Paper (सभी एग्जाम के लिए उपयोगी साइंस के पेपर) आदि के बारे में जानकारी देंगे।

General Science Model Paper
General Science

1. मैग्नेशियम फॉस्फेट का आणविक सूत्र होता है।  





ANSWER= (C) Mg3(Po4)2

 

2. खमीर की प्रक्रिया में निम्न में से क्या बनता है।





ANSWER= (A) एथिल एल्कोहल

 

3. किसी ठोस पदार्थ के सीधे वाष्प में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?





ANSWER= (B) उदातीकरण

 

4. आहार चक्र की शुरुवात किससे होती है ?





ANSWER= (A) उत्पादक

 

5. इनमें से कौन - सा उत्पादक है ?





ANSWER= (B) पौधे

 

6. कोशिका भित्ति किससे बनी होती है ?





ANSWER= (C) सेल्युलोज

 

7. उभयचर जन्तु किससे श्वसन लेते है ?





ANSWER= (B) चर्म

 

8. प्रोटीन में कितने एमिनो अम्ल पाये जाते है ?





ANSWER= (A) 20

 

9. सोनार में कौन सी तरंगें उपयोग की जाती है ?





ANSWER= (B) पराश्रव्य

 

10. बेलनाकार लैंस का इस्तेमाल निम्न में से किसके लिए किया जाता है ?





ANSWER= (B) एस्तिगमेटिज्म

 

11. निम्न में से सदिश राशि है ?





ANSWER= (B) त्वरण

 

12. बहते हुए पानी में ऊर्जा होती है ?





ANSWER= (A) गतिज ऊर्जा

 

13. वायुमण्डल में ऑक्सीजन-----------------





ANSWER= (B) 21 %

 

14. बन्दूक से गोली चलाने वाले को पीछे की ओर धक्का लगना न्यूटन का नियम है ----------------





ANSWER= (C) तीसरा

 

15. F = Ma में a = -----------------





ANSWER= (A) त्वरण

 

16. चिमटा किस श्रेणी का उत्तोलक है ?





ANSWER= (C) तृतीय

 

17. यदि गतिज ऊर्जा को 16 गुना कर दिया जाय तो वेग कितना होगा ?





ANSWER= (A) 4 गुना

 

18. g का मन कहाँ पर शून्य होता है ?





ANSWER= (C) पृथवी के केन्द्र में

 

19. ध्वनि की चाल पर किसका प्रभाव नहीं पड़ता है ?





ANSWER= (D) None of these

 

20. अशुद्धि मिलने पर बर्फ का गलनांक ---------------





ANSWER= (C) ज्यादा

 

21. आँख में कौन सा भाग दान दिया जाता है ?





ANSWER= (C) कॉर्निया

 

22. दूर दृष्टि दोष में कौन सा लैंस प्रयोग होता है ?





ANSWER= (B) उत्तल

 

23. ओम का नियम है ----------------





ANSWER= (C) a व b

 

24. अमीटर से मापा जाता है ----------------





ANSWER= (A) विधुत धारा

 

25. विधुत बैटरी की खोज ---------------





ANSWER= (A) वोल्टा

 

  

Conclusion 


 दोस्तों इस पोस्ट में आपने साइंस के प्रश्न और उत्तर से रिलेटेड पेपर देखने को मिला इस पेपर में हमने General Science Model Paper (सभी एग्जाम के लिए उपयोगी साइंस के पेपर) के बारे में बताया और आगे भी इस तरह के सभी पेपर आपको इसमें देखने को मिलेंगे। आशा है इन पेपरो की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आगे भी ऐसी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे। धन्यवाद



Post a Comment

0 Comments