Indian Army GD Paper General Knowledge And Science - इंडियन आर्मी जी डी भर्ती पेपर सामान्य ज्ञान और विज्ञान
आज हम इस लेख में आपको
General Knowledge and Science Model Paper (सभी एग्जाम के लिए उपयोगी सामान्य
ज्ञान और साइंस के पेपर)
आदि के बारे में जानकारी देंगे।
Section -A General knowledge (15 X 2 = 30 Marks)
Q1. हमारे सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ? How Many Planets in our Solar System ?
Q2. कोयला किस प्रकार की चट्टान हैं ? What Type of Rock is coal ?
Q3. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे ? Harappa was a resident of civilization ?
Q4. पुराणों की संख्या कितनी हैं ? What is the number of purans ?
Q5. तराइन का द्वितीय युद्ध किस - किस के बीच हुआ ? Between whowm did the second war of Tarain take place ?
Q6. तानसेन किसके दरबार में संगीतज्ञ था ? In Whose court was Tansen a Musician?
Q7. करो या मारो का नारा किसने दिया ? Who give the slogan of do or die?
Q8. भारत में खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार कौन -सा है ? Which is the Bigest award give in the field of sports in India?
Q9. माई कंट्री माई लाइफ नामक पुस्तक के लेखक है ? Auther of book called “My country my life”-
Q10. स्वर्ण मंदिर का निर्माण किसने किया था ? The Golden Temple was built by?
Q11. नौटकी लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है ? ‘Nautanki’ Folk dance is related to which state?
Q12. भारतीय सीरम संस्थान निमनलिखित में से कहा स्थित है? Where is the serum institute of India located?
Q13. ढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित हैं ? Where is 'Dhai Din ka Jhopada located'?
Q14. किसान दिवस मनाया जाता हैं ? 'Farmer Day' is Celebrated ?
Q15. जातीय संसद किस देश की संसद का नाम हैं ? "Jatiya Parliament" name of which country's parliament ?
Section - B General Science (15 X 2 = 30 Marks)
Q16. साबुन किसी सतह को किस सिद्धान्त के आधार पर साफ करता हैं ? Soaps clean surfaces on the principle based on ?
Q17. एक जूल लगभग किसके बराबर होता हैं ? One Joule surfaces on the principal based on ?
Q18. ध्वनि की सबसे अधिक गति होती हैं ? Sound travel fastest in ?
Q19. निम्न में से किसकी प्रतिरोधकता कम हैं ? Which of the following has low resistivity ?
Q20. मोबाइल फोन का अविष्कार किसने किया ? Who invented the mobile phone ?
Q21. हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर कार्य करता हैं ? Hydrogen Bomb is based on the principle of -
Q22. लेड स्टोरेज बैटरी में इस्तेमाल होने वाला अम्ल हैं ? The acid used in lead storage battery is -
Q23. तेल के हइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक हैं ? The catalyst used in the hydrogenation of oil is -
Q24. धावन सोड़े का रासायनिक सूत्र क्या हैं ? Chemical Formula of washing soda is –
Q25. लोहे का शुद्ध रूप क्या हैं ? Purest farm of iron is-
Q26. द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं ? Who Proposed the bionomial nomenciature?
Q27. माइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? Mycology is the study of-
Q28. कोयला किस प्रकार की चट्टान हैं ? What Type of Rock is coal ?
Q29. ह्रदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया ? The first replacement of the heart was done by the -
Q30. जीन हैं ? (Gene is -)
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस पोस्ट में आपने सामान्य
ज्ञान और साइंस के प्रश्न और उत्तर से रिलेटेड पेपर देखने को मिला इस पेपर में हमने
Indian Army GD GK And Sc Paper - इंडियन आर्मी जी डी सामान्य ज्ञान और विज्ञानं पेपर (सभी एग्जाम के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान और साइंस के पेपर) के बारे में बताया और आगे भी इस तरह के सभी पेपर आपको इसमें देखने को मिलेंगे। आशा है इन पेपरो की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आगे भी ऐसी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे। धन्यवाद
0 Comments